-
Ranbir Kapoor Father and Actor Rishi Kapoor: बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो रहे ऋषि कपूर का कहना था कि उन्होंने असल में एक्टिंग 40 की उम्र के बाद से शुरू की थी। ऋषि कपूर का कहना था कि नीतू सिंह (Neetu Singh) और मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) के अलावा उन्हें अपने अपोजिट शुरुआती दिनों में कोई हिरोइन नहीं मिलती थी, क्योंकि रेखा (Rekha), हेमा मालिनी (Hema Malini) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) उनसे बड़ी लगती थीं। ऐसे में उन्हें हमेशा नई एक्ट्रेसेस के साथ काम करना पड़ता है। ऋषि कपूर खुद ये कबूल किया था कि उन्होंने अपनी शुरुआती 25 साल तक फिल्मों में एक्टिंग की ही नहीं थी। उन्होंने ऐसा क्यों कहा? आइए आपको बताएं।
-
ऋषि कपूर का कहना था कि उनकी इमेज पहली ही फिल्म से रोमांटिक हीरो की बन गई थी और यही कारण था कि वह हर फिल्म में ऐसे ही रोल करते थे।
-
ऋषि ने द कपिल शर्मा शो में बताया था कि उनकी फिल्मों में पहने गए ज्यादातर कपड़े उनके ही होते थे।
-
शो में ऋषि ने यह भी बताया कि फिल्मों में जर्सी पहनने के लिए वह साउथ अफ्रिका से शॉपिंग करते थे और इसी कारण वहां उनका नाम जर्सी बॉय पड़ गया था।
-
ऋषि कपूर ने बताया कि उनके घर में जर्सी की दुकान खुल गई थी,क्योंकि हर फिल्म में नई जर्सी पहनते-पहनते उनका घर ही दुकान बन गया था।
-
रोमांटिक इमेज पर ऋषि कपूर ने कहा था कि वह फिल्मों में 25 साल तक केवल पेड़ के पीछे, पहाड़ पर और बागों में गाना गा रोमांस ही करते रहे थे।
-
ऋषि कपूर ने कहा था कि उन्होंने 25 साल केवल रोमांस किया कोई एक्टिंग करने का मौका उन्हें नहीं मिला था।
-
ऋषि कपूर का कहना था कि उन्हें एक्टिंग करने और खुद को साबित करने का मौका तो तब मिला जब उनकी रोमांस की उम्र चली गई।
-
ऋषि कपूर ने बताया कि नीतू ने उन्हें एक बार कहा था उन्हे रोमांटिक रोल से रिटायर होने की सलाह दी थी, तब उन्हें भी लगा था कि उनकी उम्र अब रोमांटिक हिरो की नहीं रही।
-
ऋषि कपूर का कहना था कि कई बार वह खुद अपने रोमांटिंक रोल से उकता जाते थे।
-
बता दें कि ऋषि कपूर अपने बेबाकी और साफ दिल के लिए इंडस्ट्री में जानते जाते थे। (All photos: Social Media)
